पत्रकार-रोहिताश कुमार जाटव
डीग
शहिद की मूर्ति का हुआ अनावरण। आज संसदीय क्षेत्र भरतपुर के गांव मोरोली, नगर (डीग) में
शहीद हरवीर सिंह जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होकर उपस्थित गणमान्यों के साथ मूर्ति अनावरण। इस अवसर पर संजना जाटव सांसद भरतपुर पूर्व कैबिनेट मंत्री महाराज विश्वेंद्र सिंह जी , राजस्थान सरकार गृह राज्यमंत्री श्री जवाहर सिंह बेढम जी, किसान नेता श्री नैंमसिंह फौजदार जी, खोह ब्लॉक अध्यक्ष श्री भवानी शंकर जी, श्री गिरिश जौहरी जी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।