सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.”वैवाहिक वर्षगांठ”पर गोपालक को राशन सामग्री भेंट की
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त समाजसेवी गोविंद प्रसाद उपाध्याय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पुजा देवी उपाध्याय प्रवासी जगन्नाथ पुरी ने आज अपनी “वैवाहिक वर्षगांठ” पर (खरमास) के पावन अवसर पर गौशाला के गोपालक परिवार को एक माह की “खाद्य सामग्री”(घरेलू राशन सामग्री) श्रद्धा पूर्वक संकल्प सहित समर्पित कर नर सेवा नारायण सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया है गौशाला कमेटी ने आभार व्यक्त करते हुए है,भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना की।

2.मलमास महीने में भामाशाह ने लापसी भंडार में किया सहयोग
गौशाला के परम गौभक्त रामेश्वरलाल,नागल सुथार दुलचासर हाल मुंबई निवासी ने मलमास के महीने पर 2100 रूपये की राशि समर्पित कर मीठी लापसी भंडारा कर गौशाला के गौ माताओं को समर्पित किया गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की मंगल कामना करते हुए आभार व्यक्त किया।

















Leave a Reply