बढ़लग मे वार्षिक पारितोषिक वितरण सामरोह धूमधाम से मनाया गया
बढ़लग से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट
15-12- 2024 रविवार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बढ़लग (सोलन) का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह विद्यालय प्रधानाचार्या अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ,जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ प्रवीण पवंर एसोसिएट प्रोफेसर आईजीएमसी शिमला ने शिरकत की । इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बढलग के प्रधान सतीश चंद एवं उप प्रधान महेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l इस मौके पर समस्त स्कूल स्टाफ एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार वर्मा ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं उसके उपरांत विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा माँ सरस्वती की वंदना के साथ हुआ l उसके उपरांत स्थानीय स्कूल की प्रधानाचार्या अशोक कुमार ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तथा विस्तार से वर्ष भर हुए शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों में स्कूल की विद्यार्थियों की उपलब्धियां एवं पाठशाला प्रबंधन समिति के सहयोग से सभी को अवगत करवाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षकों एवं अभिभावकों को सकारात्मक सोच रखते हुए बच्चों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया तथा विद्यालय परिवार एवं बच्चों की उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और स्कूल के विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम मनमोहक प्रस्तुतियों के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में ₹11000 की राशि प्रदान की। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों एवं अन्य अतिथियों का खूब मनोरंजन किया । इस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हिमाचली नाटी रही , जिसने उपस्थित सभी को अपनी मनमोहक प्रस्तुति से मंत्र मुग्ध कर दिया l मुख्य अतिथि , ग्राम पंचायत प्रधान , उपप्रधान, प्रधानाचार्या, पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने बच्चों को शैक्षणिक खेलकूद एवं अन्य कार्यक्रमों में वर्ष भर शैक्षिक एवं पाठ्य सहगामी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित दसवीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी विशेष रूप से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया l
इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, अभिभावक तथा स्थानीय लोग एवं विद्यालय के शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस मौके पर शिक्षण महाविद्यालय चंडी से शिक्षा प्रवक्ता महेश शर्मा एवं स्कूल स्टाफ में प्रकाश कौशल ,पवन कुमार , शिल्पा ,कमलेश , कविता, राजीव लाल ,बबीता, पदम् देव , शमशेर सिंह इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहे l