Advertisement

वी एस एल एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चंडी में एड्स पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन l 

वी एस एल एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन चंडी में एड्स पखवाड़े के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन l

चंडी से पवन कुमार सिंघ की रिपोर्ट

3/12/2024

वी एस एल एम कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन में चंडी में गठित रेड रिबन क्लब के माध्यम एवं स्वास्थ्य खंड चंडी के उचित मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई l एड्स पखवाड़े के तहत विभिन्न स्वास्थ्य जागरूकता से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया l जिसमें भाषण प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक एवं स्वास्थ्य व्याख्यान का आयोजन किया l इस अवसर पर बीएड एवं जेबीटी के प्रशिक्षुओ के मध्य एचआईवी एड्स की पहचान कारण एवं उसकी रोकथाम विषय पर अंतरसदनीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें कॉलेज के विभिन्न सदनों के प्रतिभागियों ने अपनी सकारात्मक एवं सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की l

इस प्रतियोगिता के माध्यम से प्रतिभागियों ने एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को जागरूक रहने एवं उससे जुड़ी हुई विभिन्न सूक्ष्म जानकारियां अपने विचारों के माध्यम से रखी l उन्होंने एचआईवी एड्स की पहचान कारण और उसके बचाव के लिए उपाय भी सभागार में सभी को बताएं l इस अवसर पर जेबीटी एवं बीएड के प्रशिक्षुओ ने नुक्कड़ नाटक का बखूबी मंचन भी किया गया l जिसके माध्यम से उन्होंने इस लाइलाज बीमारी से बचाव के बारे में जन चेतना का संदेश कॉलेज सभागार में सभी को दिया l इस भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएलएड प्रथम वर्ष की शीतल राणा ,द्वितीय स्थान पर डीएलएड द्वितीय वर्ष की चेतना एवं तृतीय स्थान पर बीएड प्रथम सत्र की प्रशिक्षु पूनम रही l सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार देकर के पुरस्कृत किया गया l इसके अंतर्गत चिकित्सा खंड चंडी से आए हुए स्वास्थ्य शिक्षक राम जी दास शर्मा ने कॉलेज सभागार में बी एड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओ को एचआईवी एड्स जन जागरूकता के अंतर्गत स्वास्थ्य व्याख्यान में विस्तृत जानकारी प्रदान की l विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम इस वर्ष की थीम (सही मार्ग अपनाइए – मेरी सेहत , मेरा अधिकार )के अंतर्गत सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े हुए पहलुओं पर आयोजित की जा रहे हैं l उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति को सामान स्वास्थ्य सेवाओं तक समान पहुंच और सामाजिक भेदभाव मुक्त जीवन का अधिकार है l एचआईवी वायरस मानव शरीर की रोग प्रतिशोधक क्षमता को कमजोर कर देता है l यह शरीर के टी सेल पर हमला करता है जो संक्रमण से लड़ने में मदद करता है l यह असुरक्षित यौन संबंधों , संक्रमित रक्त का उपयोग , संक्रमित सुई या सिरिंज के उपयोग , एचआईवी एड्स से संक्रमित माँ से बच्चे से को या स्तनपान के दौरान फैलता है l इसके बचाव के लिए सुरक्षित यौन संबंध , साफ और स्वच्छ सुई से ही रक्त का उपयोग , संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण करवाना सुनिश्चित करें l एड्स न केवल एक स्वास्थ्य समस्या है बल्कि सामाजिक भेदभाव और असमानताओं से भी जुड़ी है l समाज में सभी को मिलकर इस चुनौती का सामना करना होगा और जागरूकता फैलानी होगी l इस प्रकार की स्वास्थ्य जन चेतना कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का उद्देश्य एचआईवी एड्स से संबंधित मन में विभिन्न भ्रांतियां को दूर करना है l इस अवसर पर कॉलेज उप प्रधानाचार्य राजमणि शर्मा एवं कॉलेज रेड रिबन क्लब के प्रभारी हीरादत शर्मा ने भी एचआईवी एड्स से रोकथाम पर अपने विचार रखे और इससे जागरूक रहने का सभी से आह्वान किया l इस अवसर पर सभागार में कॉलेज के समस्त स्टाफ के सदस्य मैं सपना चौहान , कुसुम लता शर्मा , हितेश शर्मा , दीपिका गौतम , निशा चौहान, संजीव चौहान , महेश शर्मा , हुक्मीदत,अनुराधा ठाकुर शीतल शर्मा एवं बीएड एवं डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे l

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!