नेशनल लोक अदालत में 2115 लोग हुए लाभांवित
माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आज 14 दिसंबर 2024 (शनिवार) को नेशनल लोक अदालत का आयोजन जिला मुख्यालय सहित तहसील निवाड़ी, जतारा एवं ओरछा न्यायालय में किया गया।
जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. भवन में माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
लोक अदालत के शुभारंभ समारोह में विशेष न्यायाधीश प्रवीणा व्यास, कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश शमरोज खान, सहित सभी न्यायाधीशगण साथ ही अध्यक्ष अधिवक्ता संघ अनिल त्रिपाठी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वरूण पुनासे, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, अभियोजन अधिकारीगण, विद्युत विभाग अधिकारी, बैंक अधिकारी, एलएडीसीएस के पदाधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
उक्त आयोजित हुयी नेशनल लोक अदालत में जिला एवं तहसील न्यायालय सहित प्रकरणों के निराकरण हेतु 30 न्यायिक खण्डपीठों का गठन किया गया था। उक्त खण्डपीठों में न्यायालयों में लंबित विद्युत अधिनियम के 52 प्रकरण, आपराधिक शमनीय 396 प्रकरण, चैक बाउन्स के 59 प्रकरण, क्लेम के 14 प्रकरण, वैवाहिक के 88 प्रकरण, सिविल के 08 प्रकरण तथा अन्य 28 प्रकरणों सहित न्यायालयों में लंबित कुल 646 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिनमें कुल राशि 28302247 रूपये के अवार्ड पारित किये गये। इसके साथ ही बैंक बसूली व अन्य के प्रीलिटीगेशन के कुल 591प्रकरणों का निराकरण किया गया जिनमें 50031300 रूपये की बसूली की गयी। इस प्रकार कुल 1237 प्रकरणों का निराकरण किया गया जिसमें कुल राशि 78333547/- रूपये का अवार्ड पारित किये गये। इस लोक अदालत में 2115 लाभांवित रहे। जिनको न्यायमित्र के रूप में औषधि एवं फलदार बृक्ष प्रदाय किये गये।
जिला टीकमगढ़ से चंद्रप्रताप सिंह क़ी रिपोर्ट