गंगेश कुमार पाण्डेय
12 /12 /2024
(ब्यूरोचीफ)सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
“तालाब खुदाई घपले में नोटिस जारी”।
ताजा – बिग ब्रेकिंग न्यूज़
संवाददाता–सत्यार्थ न्यूज (धनपतगंज) सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश।
धनपतगंज विकास खंड के टीकरगांव में कागजों में तालाब खोदवाने के मामले में जद में आए तीन आरोपियों पर कार्रवाई का खतरा मंडराने लगा है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा ने आरोपियों को नोटिस जारी किया है।
गांव के राजेश सिंह ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव समेत अन्य मनरेगा कर्मियों पर गांव में फर्जी तालाब की खोदाई दर्शाकर 2.41 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी। तत्कालीन एसडीएम विदुषी सिंह ने अपनी रिपोर्ट भेज दी लेकिन उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। दोबारा शिकायत पहुंचने पर मंडलायुक्त ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने डीएम को पत्र भेजकर आरोपियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
डीएम के निर्देश पर उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी ने आरोपी ग्राम प्रधान, तत्कालीन पंचायत सचिव और मनरेगा के तकनीकी सहायक को नोटिस जारी किया है। उपायुक्त मनरेगा केडी गोस्वामी ने बताया कि नोटिस का सही जवाब नहीं मिलने पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।