सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गौशाला के भामाशाह शिवरतन सोमानी एवं धर्मपत्नी श्रीमती सुमन देवी सोमानी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी निवासी ने आज अपनी 47वीं वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर गौशाला की गौ माताओं को एक कढ़ाई मीठी लापसी का भंडारा कर वैवाहिक वर्षगांठ मनाई गौशाला कमेटी ने गौ माताओं से कामना करते सुखद जीवन का प्रतिपल आनंदमय खुशहाल जीवन की कामाना करते हुए वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं व ढेर सारी बधाइयां दी। गौशाला कमेटी ने भामाशाह का आभार जताया