संवाददाता राजेश पोरवाल सैलाना स्थान रतलाम
महा आंदोलन शुरू होने से पहले सैलाना विधायक गिरफ्तार
रतलाम सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बुधवार को महा आंदोलन का आह्वान किया गया था। बंजली हवाई पट्टी से 11 बजे के पहले ही विधायक डोडियार को उनके समर्थकों के साथ पुलिस अभिरक्षा में लेकर जेल की ओर भेजा गया। इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अफसर मौजूद थे। पुलिस वाहन में चढ़ने के दौरान इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाए गए। रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर सड़क पर काफी संख्या में बैरिकेड लगाए जाने से वाहन चालक परेशान होते रहे।
विधायक और डॉक्टर के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ा। इसके बाद बुधवार को महा आंदोलन की बात कही गई थी। पहले यहां आंदोलन शहर के नेहरू स्टेडियम में आयोजित होना था मगर एन वक्त पर विधायक के आह्वान पर ही सैलाना रोड स्थित बंजली हवाई पट्टी पर परिवर्तित किया गया। सभी तैयारियां यहां पर शुरू हुई। पुलिस और जिला प्रशासन के ने भी ताबड़तोड़ व्यवस्था कर बैरिकेट्स लगाए।