टीकमगढ़ जिला के थाना देहात मे व्हाट्सएप एंबुलेंस बुकिंग नंबर के प्रति किया जागरूक
डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने व्हाट्सएप नंबर से एंबुलेंस बुकिंग के बारे में बताया
कविन्द पटैरिया पत्रकार की रिपोर्ट
जय अंबे एमरजैंसी सर्विसेज संस्था की तरफ से एंबुलेंस सेवा को और अधिक, बेहतर बनाने के लिए संस्थान ने एक व्हाट्सएप नंबर 6269695935 जारी किया है इसमें 108 कॉल सेंटर पर भी कॉल वेटिंग की समस्या कम होगी ज्यादा से ज्यादा लोगो की सेवा करने में मदद मिलेगी *टीकमगढ़ जिला के थाना देहात में 108 एंबुलेंस के व्हाट्सएप नंबर के प्रति जागरूक किया डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने बताया की व्हाट्सप्प नंबर पर हाय और नाम डिटेल भेजने के कुछ सेकंड इंतजार करना है उस पर तत्काल आपसे इमरजेंसी से संबंधित जानकारी पूछी जाएंगे जैसे संबंधित व्यक्ति का नाम अपना पता सहित अन्य जानकारियां उपलब्ध करानी होगी इसके बाद 108 एंबुलेंस संबंधित व्यक्ति के पास
पहुंच जाएगी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने बताया किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में हमारे पास 108 एम्बुलेंस है जो सड़क दुर्घटना,कार्डियक अरेस्ट,हार्ट अटैक और किसी भी आपात स्थिति में आदि मरीज को उठा सकती है
जिनमे प्रेगनेंसी महिलाओं को घर छोड़ने की भी सुविधा उपलब्ध है। इस मौके पर डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार , ASI गोटीराम प्रजापति , प्रधाना आरक्षक अजय प्रधाना आरक्षक रज्जन रैकबार और Emt हरिसिंह , निज़ाम उपस्थित रहे