मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय वार्डां में लगेंगे शिविर
कलेक्टर श्री सिंह ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सत्यार्थ न्यूज लाइफ
ब्यूरो चीफ
मनोज कुमार माली सोयत कला सुसनेर से
सुसनेर नगर से जिला आगर-मालवा जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान तथा 11 दिसम्बर से 26 दिसम्बर तक मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की सभी हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभान्वित करना है, जिले के पात्र हितग्राही जो शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित है, उन्हें लाभ प्रदान करवाने में जनप्रतिनिधिगण सहयोग प्रदान करें
यह बात कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कहीं। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों को अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में विधायक आगर श्री मधु गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री निलेश जैन पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भैरोसिंह चौहान, सांसद प्रतिनिधि श्री दिनेश परमार, सांसद प्रतिनिधि सुसनेर, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिंह, श्री हरिनारायण यादव, श्री राजपाल कलारिया, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरन प्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एस डी एम आगर श्रीमती किरण बरबडे, एस डी एम सुसनेर श्री सर्वेश यादव सहित सी ई ओ जनपद, सी एम ओ नगरीय निकाय सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हर ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के हर वार्ड मे शिविर आयोजित होंगे, शिविर से पूर्व सम्पर्क दल द्वारा घर-घर हितग्राही से सम्पर्क कर समस्त संभावित पात्र हितग्राहियों को सूचीबद्ध कर आवेदन प्राप्त किये जाएंगे, प्राप्त आवेदन शिविर प्रभारी को उपलब्ध करवाएं जाएंगे, सर्वे दल द्वारा आवेदनों को पोर्टल पर दर्ज किये जाएंगे तथा आवेदनों का निराकरण कर पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा, इसके पश्चात शिविरों में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। अभियान में नागरिको को सीएम हेल्पलाईन पोर्टल बउीमसचसपदमण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से योजनाओं के लाभ हेतु स्वयं के द्वारा आवेदन करने व्यवस्था भी रहेगी