सवांददाता मीडिया प्रभारी मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गौशाला के भामाशाह पुरखचंद मूंधड़ा निवासी दुलचासर के सुपुत्र रोहित मूंधड़ा व पुत्र वधू निकिता मूंधड़ा के वैवाहिक वर्षगाँठ पर पुरखचंद मूंधड़ा दुलचासर ने अपने सुपुत्र एवं पुत्र वधू की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 2100 की पावन सेवा समर्पित कर 1 कड़ाई मीठी लापसी भंडारे में सहयोग कर वैवाहिक वर्षगाँठ मनाई गौशाला कमेटी की और से वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं ढेर सारी बधाइयां देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन हेतु मंगल कामना करते हुए आभार जताया