गंगेश कुमार पाण्डेय
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
तालाब खुदाई घपले में सख्त कार्यवाही के आदेश
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
तालाब खोदाई में हुए घपले में कार्रवाई का आदेश।
राजस्व विभाग की जांच में हुई थी घपले की पुष्टि बिना तालाब की खोदाई किए 2.41 लाख रुपये हड़पे
धनपतगंज ब्लॉक के टीकर गांव में बिना तालाब की खोदाई कराए 2.41 लाख रुपये निकालने के मामले में अयोध्या मंडल के कमिश्नर ने डीएम को कार्रवाई करने का आदेश दिया है। राजस्व विभाग की जांच में घपले की पुष्टि होने के बाद करीब साल भर से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है। कमिश्नर के आदेश से ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदार कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
टीकर गांव के राजेश कुमार मिश्र ने एक जुलाई 2023 को अयोध्या मंडल के कमिश्नर को प्रार्थनापत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम सभा में तालाब की बिना खोदाई कराए ही बीडीओ, ग्राम प्रधान व अन्य जिम्मेदार लोंगों की मिलीभगत से 2,41,917 रुपये निकाल कर घपला किया गया है। शिकायत पर कमिश्नर ने मामले की जांच कराने का आदेश दिया था। जांच के लिए बल्दीराय तहसील की तीन सदस्यीय टीम गठित की गई थी। टीम में लेखपाल कमला प्रसाद यादव, कमलेश कुमार व विमल कुमार श्रीवास्तव को शामिल थे। राजस्व टीम ने 24 अगस्त 2023 को टीकर गांव जाकर स्थलीय निरीक्षण कर जांच रिपोर्ट तैयार की थी। जिसमें तालाब समतल मिला था और खोदाई नहीं कराई गई थी।
14 सितंबर 2023 को बल्दीराय की तत्कालीन एसडीएम विदुषी सिंह ने प्रभारी अधिकारी शिकायत को भेजी गई रिपोर्ट में कहा था कि तालाब की खोदाई नहीं हुई है और तालाब मौके पर समतल है। राजस्व विभाग की जांच में शिकायत की पुष्टि होने के बावजूद करीब साल भर से मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा। अब एक बार फिर से कमिश्नर के पास मामला पहुंचा है। कमिश्नर ने कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है।