प्रतापगढ/बेल्हा
(पत्रकार दीपांशु तिवारी)
महिलाओं की सुरक्षा में प्रतापगढ पुलिस सदैव तत्पर,Si प्रीति कटियार की अगुआई में प्रतापगढ पुलिस का महिलाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान
प्रतापगढ़ ।
मिशन शक्ति फेज – 5.0 अभियान
महिलाओं/बालिकाओं को प्रतापगढ़ पुलिस दे रही सुरक्षा कवच
👉मिशन शक्ति फेज -5 अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को निरन्तर किया जा रहा है जागरूक
👉मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान को सफल बनाने के लिए एसपी प्रतापगढ़ द्वारा एएसपी(पूर्वी/पश्चिमी) व नोडल क्षेत्राधिकारी करिश्मा गुप्ता की उपस्थिति में संबंधित शाखा प्रभारियों एवं कर्मियों/एण्टीरोमियो टीम के साथ बैठक कर दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
👉एएसपी (पूर्वी/पश्चिमी) के नेतृत्व व समस्त क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में थानों की एण्टी रोमियो टीम द्वारा चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान
👉गांवों/कस्बों व शिक्षण संस्थानों में जाकर महिलाओं/ बालिकाओं व छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूक
👉चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक, सुनी जा रही हैं उनकी समस्याएं
👉महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा में सरकार द्वारा चलाये गये कल्याणकारी योजनाओं एवं महिला सुरक्षा में क्रियाशील ट्रोल फ्री हेल्पलाइन नम्बरों का दिया जा रहा जानकारी
👉एडीजी जोन, आईजी रेंज महोदय के पर्यवेक्षण में एसपी प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा एण्टी रोमियों टीम को निरन्तर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर महिलाओं की सुरक्षा में प्रभावी कार्यवाही/ सतर्क निगरानी हेतु दिये गये हैं सख्त निर्देश
👉समस्त थानों की महिला बीट पुलिसकर्मियों व एन्टीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, बाजारों, प्रमुख मार्गो आदि स्थानों पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए की जा रही है निगरानी/चेकिंग
👉एण्टी रोमियो टीम द्वारा प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टॉफ से संवाद कर छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरों व शिकायत पेटिका लगवाने हेतु किया जा रहा प्रेरित ।
👉 सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो एवं साइबर क्राइम के बारें में जागरुक कर साइबर हेल्पलाइन नम्बर-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों यथा- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया ।
प्रतापगढ़ ।
-मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा महिलाओं और बच्चों से संबंधित साइबर क्राइम के पंजीकृत अभियोगों और प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए पहले 10 दिन ऑपरेशन गरुड़ चलाया जाएगा। 11 से 20 दिन में एसिड की अवैध बिक्री और वितरण के विरुद्ध ऑपरेशन शील्ड, 21 से 30 दिन अश्लील सीडी, डीवीडी, किताबें साहित्य सामग्री की जांच, बरामदगी और जब्तीकरण के लिए ऑपरेशन डेस्ट्राय चलाया जाएगा। 31 से 40 दिवस में ऑपरेशन बचपन,-41 से 50 दिन में गुमशुदा बच्चों और बच्चों द्वारा संचालित आश्रय गृहों का निरीक्षण और बरामद बच्चों के पुनर्वास के लिए ऑपरेशन खोज संचालित होगा। 51 से 60 दिवस में महिला स्कूलों और कॉलेजों के आसपास अराजक और अवांछनीय तत्वों और मनचलों के खिलाफ ऑपरेशन मजनू चलाया जाएगा। 61 से 70 दिन नशीले पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन नशा मुक्ति अभियान संचालित किया जाएगा। इसके अलावा मसाज पार्लर और स्पा सेंटरों पर भी नजर रहेगी। 71 से 80 दिवस ऑपरेशन रक्षा और महिला संबंधी क्राइम और सामने आए अपराधी और जेल से बाहर आए अभियुक्तों के खिलाफ, 81 से 90 दिवस ऑपरेशन ईगल के तहत कार्रवाई की जाएगी।
➡️दिनांक 08.12.2024 को अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन, प्रयागराज एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज महोदय के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय के नेतृत्व व समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट मार्गदर्शन में मिशन शक्ति फेज -5 के अन्तर्गत समस्त थाना की एण्टी रोमियों टीम अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील रहकर महिलाओं की सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम में सार्वजनिक, धार्मिक स्थलों, शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशनों आदि स्थानों पर संदिग्ध एवं सोहदों की निगरानी की जा रही है । महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने के क्रम में शिक्षण/प्रशिक्षण संस्थानों में जाकर उन्हे गुड टच और बेड टच के बारे में जागरूक किया गया ।
➡️”मिशन शक्ति” फेज-5 अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थानों की शक्ति दीदी/महिला बीट आरक्षियों/ एण्टीरोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बीट/गांव में जाकर चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा “मिशन शक्ति” के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को विस्तृत जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया ।
-महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुनते हुए उन्हें मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आवश्यक आत्मरक्षात्मक गुण सिखाये गये इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वीमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।
➡️मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद प्रतापगढ़ के समस्त थानों/एण्टी रोमियो टीम द्वारा पुलिस की पाठशाला/ चौपाल लगाकर जागरूकता के क्रम में विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।