बंटी कुरैशी संवाददाता सत्यार्थ न्यूज
फतेहपुर सीकरी बुलंद दरवाजे के नीचे फ्रूट और बिरयानी के ठेले बालों की मनमानी
फतेहपुर सीकरी
बुलंद दरवाजे के रास्ते सीढ़ियों के नीचे सामने फ्रूट और बिरयानी के ठेले वालों का सुबह से ही मचा हुआ है आतंक आए हुए पर्यटकों को नहीं मिल पाता है सीडीओ पर जाने का रास्ता ठेले खड़े होने की वजह से सारे रास्ता चौक होने पर पर्यटकों को होती है आने जाने में परेशानियां वह सैलानियों को आए दिन हो रही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं लाखों सैलानिय फतेहपुर सीकरी स्मारक लाखों सैलानिय घूमने के लिए आते हैं और वहां बिरयानी ऑफ फ्रूट के ठेले वालों का आतंक जमा हुआ रहता है सैलानियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करके बुलंद दरवाजे के ऊपर जाना पड़ता है रास्ता न होने के कारण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया डिपार्टमेंट से अनुरोध है सैलानियों के लिए रास्ते को मुक्त कराया जाए