महाकाल मिनरल रेत कम्पनी उमारिया के कर्मचारियो एव ह़ाईवा के साथ डाइबार के साथ सहायक कर ग्लोबल कंपनी के गुगो ने की मारपीट
इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा है वायरल
शहडोल से राजेश कुमार यादव की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश के शहडोल एवं उमरिया जिले के बीच से सोन नदी के रेत का ठेका दो बड़ी कंपनी को दिया गया जिसमें शहडोल जिले में सहकार ग्लोबल कंपनी एवं उमरिया जिले में महाकाल मिनरल कंपनी रेत खनन एवं परिवहन का कार्य कर रही है जिनमें दोनों कंपनियों के कर्मचारियों एवं सहयोगियों के बीच रेत परिवहन को लेकर हो गया जिसमें दोनों कंपनियों के बीच भीषण संघर्ष हुआ यहां तक गाड़ियों में तोड़फोड़ एवं गोली चलने तक खबर है घटना विगत रात्रि की ग्राम कैथहा थाना रामनगर जिला सतना की बताई जा रही है जिसका शोसल मीडिया में वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें महाकाल मिनरल कंपनी के मैनेजर एवं सहयोगियों थाना देवलौद में पुलिस से गोहार कर रहे पर पुलिस चुप्पी साधे रही और कोई सुरक्षा नहीं प्रदान किया जाना पुलिस सवालिया निशान लग रहा है जिसके पीड़ित पछ रामनगर थाना जिला सतना पहुंचे तो वहां दिन भर पुलिस दर्ज करने में आनाकानी करती रही खबर लिखे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी इस संबंध में पीड़ित पछ ने शोसल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन से न्याय की गोहार लगाई है जिसमें सहकार ग्लोबल कंपनी के मैनेजर के इशारे पर योजनाबद्ध तरीके हाइवा का पीछा करते हुए बाणसागर पुल पहुंचे और पहुंचते ही लाठी डंडे से गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू कर दिया जब इसका विरोध किया गया ती बडी संख्या में सहकार ग्लोबल कंपनी के गुर्गों ने गोली मारी जो बगल से निकल गई लाठी डंडे एवं लोहे के राड से मारकर भाग गये इस घटनाक्रम में सरपंच संघ जिलाध्यक्ष एवं नगरपालिका अध्यक्ष ब्योहारी सहित कई लोग घायल हुए हैं अब देखने वाली बात होगी कि सहकार ग्लोबल कंपनी के गुर्गों के साथ पुलिस क्या कारवाई करती है