गाँव थापुल मे आग लगने से गरीब का आशियाना हुआ जलकर राख।_
मवेशी भी आये लपेटे मे (झुलसे) और बुरी तरह हुए घायल
बिहारीगढ
मोहसीन पत्रकार सहारनपुर
आज शनिवार को गाँव थापुल मे साजिद दोपहर बाद नमाज पढ़ने गया हुआ था इसी दरम्यान उसके छप्पर नुमा घर में आग लग गई। आग लगने से घर के अंदर रखा हुआ सारा सामान भी जलकर राख हो। आग कैसे लगीं इसका अभी तक पता नहीं लग पाया है। इतने घरवालों को पता चला। तब तलक सब कुछ जलकर राक हो गया था। किसी तरह आस पड़ोस वालों ने, पानी डाल कर आग पर काबू पाया। और इसमे मवेशी भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये। नमाज पढ़कर लौटा घर का मालिक देखकर डर गया क्योंकि उसी झोंपडी नूमा घर में वह और उसकी घरवाली रहते थे और दोनों गाय भी उसी में बांधते थे। घर में खाट और लकड़ी का सामान बिस्तर चादर और भी घर के इस्तेमाल में होने वाला सारा सामान जलकर राख हो गया।
सूचना मिलने तक ये ही नुक्सान पाया गया है। बाकी मालिक के आधार पर पता चलेगा कितना नुकसान हुआ है। अभी तो मालिक सदमे में
मोहसीन पत्रकार सहारनपुर