मातृशक्ति संगठन द्वारा संपन्न हुआ कन्या विवाह महोत्सव
विवाह पंचमी के उपलक्ष में पंच कन्याओं का विवाह हुआ संपन्न
सामूहिक कन्या विवाह में *कलेक्टर अवधेश शर्मा से लेकर छतरपुर और शिवनी की मातृशक्ति हुई शामिल
कविन्द पटैरिया पत्रकार
टीकमगढ़ जैसा की ज्ञात है टीकमगढ़ शहर में मातृशक्ति संगठन के द्वारा सामूहिक कन्या विवाह का आयोजन की तैयारी महीनो से की जा रही थी आज 6 दिसंबर को श्रीमती श्रद्धा चौहान के द्वारा उनकी अध्यक्षता में और उनकी टीम जो मातृशक्ति के रूप में जानी जाती है सभी बहनों ने बड चढ़कर हिस्सा लेकर सामूहिक कन्या विवाह सम्पन्न हुआ,, आज सुबह 11:30 बजे 5 दूल्हो की बारात नजरबाग मैदान में निकाली गई इसके बाद पांच दूल्हो को स्टेज पर बिठाकर आरती की गई इसके बाद जयमाला की रस्म का आयोजन किया गया कन्या पक्ष से उनकी बहनें और सहेलियां जयमाला कार्यक्रम में शामिल रही इसके बाद मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा चौहान ने सभी कन्याओं को उनके रिश्तेदारों के साथ बर एवं वधु को भोजन के लिए भेजा गया सामूहिक कन्या विवाह में टीकमगढ़ जिले के मुखिया कलेक्टर अवधेश शर्मा भी बर वधू को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे उनके साथ-साथ पंडित विवेक चतुर्वेदी सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा छतरपुर ओर सिवनी से आई हुई मात्र शक्तियों भी उपस्थिति रही सभी पांच जोड़ों को उपहार सहित दान दहेज की सभी वस्तुएं दी जाएगी कार्यक्रम के अंत में बर और वधू के सात फेरे और साथ वचन दिलाकर पांचों कन्याओं की विदाई की जाएगी, कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती मीनू गुप्ता ने बड़ी ही बेहतरीन ढंग से किया इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की सभी बहने उपस्थिति रही