हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत साइबर सुरक्षा 1930 की दी जानकारी
सत्यार्थ न्यूज़ पत्रकार
मनोज कुमार माली सोयत कला से
सुसनेर नगर में शनिवार को मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार हम होंगे कामयाब पखवाड़ा अंतर्गत नगर परिषद सुसनेर सीएमओ ओपी नागर के मार्गदर्शन में साइबर सुरक्षा हेल्प लाइन (1930) का प्रचार प्रसार शैक्षणिक संस्था शासकीय बालिका उत्कृष्ट छात्रवास एवं आंगनवाड़ी केंद्र 12 में किया गया।जिसमें सामुदायिक संगठिका शहजादी खान द्वारा साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी एवं सावधानियां को बालिका एवं महिलाओं को विस्तार पुर्वक बताया गया।साथ ही किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर 1930 नम्बर पर सुचना देने की हिदायत दी। इस अवसर पर नगर परिषद सामुदायिक संगठक जगदीश परमार, छात्रवास की अधिक्षिका नगीना सौराष्टी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता फरजाना, अशोक शर्मा आदि उपस्थित रहे