रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
नरवाड़ गांव में ग्रामीण पुलिस की छापेमारी, देशी शराब का अवैध जखीरा जब्त, एक गिरफ्तार
बहोत दिन से चल रहे नरवाड गांव में आखिर पुलिस कि वक्र दृष्टि पड़ ही गई । जी हा नरवाड गाव मे कोन सी भी शराब बेचने कि अनुमती गाव कि पंचायत ने नही दि है । लेकिन यहा के कुछ लोग अवैध रूप से देशी शराब बाहर से लाकर गाव मे बेचते आये है । इस बात कि कई बार रिपोर्ट भी गाव के मुखिया रामा जमादार ने राज्य उत्पाद शुल्क विभाग को जमा कि हुई थी । लेकिन लोगों में यह धारणा थी कि राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के अधिकारी छोटी-मोटी कार्रवाई कर शराब की बिक्री को परोक्ष समर्थन दे रहे हैं । आज ग्रामीण पुलिस कि जैसे इस अवैध धंदे पर वक्र द्रीष्टी हि पडी नरवाड गाव से थोडी दूर बसा लक्ष्मीनगर इलाखे मे एक सिमेंट कंपनी के नजदिक कुमार हल्ल्याल नाम जो कि देशी शराब कि बिक्री जादा दाम से कर रहा था वो पकडा गया । आज ग्रामीण पुलिस कि पेट्रोलिंग टीम को इस व्यक्ती का संदेह हुवा और अधिक छानबीन मे इसके पास लगभग तेरचाळीस हजार रुपयो का देशी शराब बरामत हुवा । आज हुवी इस रेड मे मिरज विभागीय पुलीस अफसर प्रनील गिल्डाजी के मार्गदर्शन पर मिरज ग्रामीण पुलिस कि टीम ने ये कामयाबी हासील कि ।


















Leave a Reply