पुलिस प्रशासन के अनदेखी में बेच रहे अवैध शराब राजस्थान में ठेके का टाइम लास्ट 8 बजे का हे उसके बावजूद साढ़े आठ बजे मिल रही शराब
रिपोर्टर प्रभुलाल लुहार भीलवाड़ा राजस्थान
भीलवाड़ा शहर में नारायणी माता सर्किल के निकट स्थित अंग्रेजी व देशी शराब के ठेके पर रात के साढ़े आठ बजे तक शराब बिक रही है जानकारी के अनुसार बताया गया है कि जब एक व्यक्ति शराब लेने गया उस वक्त सेल्समैन ने 20 रूपये ज्यादा लेने की बात कही जब सुभाष नगर थाना क्षेत्र में ठेके का लाइसेंस बना हुआ है जब ऐसे काम में गरीब लोगों को दारू के पैसे ज्यादा लेते है तो पुलिस क्या कर रही