लोकेशन = गंजबासौदा विदिशा मध्य प्रदेश
दिनांक 04 . 03 . 2024
० प्रशासन ने दिन में किया जन संवाद रात में शराबियों ने तांडव मचाया ०
“शराबियों के आतंक से शहर वासी परेशान”
विदिशा जिले के गंज बासौदा में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियो ने आगामी त्यौहारओ को देखते हुए 3 मार्च को दिन में जनसंवाद किया था जिसमें क्षेत्रीय लोगों ने अनेक मुद्दे उठाए साथ ही पत्रकार द्वारा शराबियों का मुद्दा भी उठाया गया था और रात में शराबियों ने गाली गलौज करते हुए पत्रकार के घर के सामने मचाया तांडव शराबियों के लिए पुलिस प्रशासन का कोई भय दिखाई नहीं देता है इस हिसाब से पुलिस प्रशासन शराबियों पर कोई कार्रवाई नहीं करता क्यो फेल दिखाई दे रहा है आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा किया जन संवाद और शराबी हूं कि हमसे इतनी बुलंद है कि शराबियों ने रात में मचाया तांडव जिसके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं सूत्रों से जो जानकारी मिल रही है रविवार की रात को गंज बासौदा की काली पठार पर शराबीयो ने गाली गलौज करते उत्पाद मचाते हुए पत्थर बाजी की घटना को भी अंजाम दिया है नगर में शराबियों के द्वारा गाली गलौज कर शराबी तांडव मचाते रहते हैं वही शराबीयो ने रात को क्षेत्र के एक पत्रकार के घर के सामने पत्रकार को धमकी देने लगे शराबीयो के उत्पात के वीडियो कैमरे में कैद हुए हैं वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सकता है कि शराबियों के हौसले इतनी बुलंद है कि प्रशासन का शराबियों के मन में कोई खौफ नहीं है शराबी अपना कानून अपने अपने ही हाथ से बनाकर चलते हैं इससे ऐसा जाए होता है कि प्रशासनिक अधिकारी जनसंवाद करें या कुछ और कार्यक्रम लेकिन शहर में शराबियों का अपना एक अलग अंदाज ही दिखाई देते हैं।।।
• ब्यूरो चीफ कोक सिंह रघुवंशी,जिला विदिशा •