संवाददाता अंशु श्रीवास्तव
मंदिर आंदोलन से अधिक महत्वपूर्ण है हिन्दू एकता पदयात्रा -भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा
पदयात्रा हेतु निकले भाजपा नेता ने कहा जब हिन्दू संगठित रहेगा तो कोई मंदिर विखण्डित करने का साहस नहीं करेगा
जनपद – बस्ती
राज्य – उत्तर प्रदेश
बस्ती जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा आज शाम अपने समर्थकों के साथ बाबा बागेश्वर धाम के नौ दिवसीय हिन्दू एकता पदयात्रा में सहभाग करने निकल पड़े यात्रा पर निकलते समय उन्होंने कहा कि इस पद यात्रा में हर घर से एक हिन्दू को निकलना चाहिए जो लोग इस पद यात्रा में न निकल सकें वो अगली यात्रा हेतु तैयार रहें कारण ये पदयात्रा श्री राम मंदिर आंदोलन से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है सनातन विरोधी आताताईयों को अयोध्या मथुरा व काशी में मंदिर विखण्डित करने का अवसर तब मिला जब हम आपस में संगठित नहीं रहे किन्तु यदि हिन्दू समाज संगठित रहा तो न कोई हमारे मंदिरों को खण्डित कर पायेगा न ही हमारे धर्म पर अंगुली उठाने का साहस कर पायेगा श्री पाण्डेय ने बताया कि ये कारवां अभी और बढ़ेगा आज रात में की अन्य जिलों के लोग भी लखनऊ एकत्रित होंगे और आगे दो दिनों तक हम सब बाबा बागेश्वर धाम के इस अभियान में साथ साथ चलेंगे इस मौके पर श्री पाण्डेय के साथ सुरेन्द्र श्रीवास्तव, आलोक शुक्ल,नीरज मिश्र, विवेक पाण्डेय, भास्कर पाण्डेय,अभय शंकर त्रिपाठी मुख्य रूप से मौजूद रहे।