Advertisement

बीकानेर-सुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

सवांददाता नरसीराम शर्मा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

*==============================*

*1* संसद के शीतकालीन सत्र की आज से शुरुआत, दो अहम बिल पेश कर सकती है सरकार; हंगामा होना तय

*2* संसद का शीतकालीन सत्र आज 25 नवंबर से शुरु हो रहा है। ये सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में सरकार पांच नए बिल पेश करेगी। इसमें शिपिंग सेक्टर से जुड़े तीन बिल शामिल है। सरकार कोस्टल शिपिंग बिल, इंडियन पोर्ट्स बिल, मर्चेंट शिपिंग बिल पेश करेगी।भारतीय शिपिंग के विकास के लिए तीनों बिल काफी अहम है।

*3* महाराष्ट्र में आज महायुति CM का ऐलान कर सकती है, 2 डिप्टी CM भी होंगे; शरद पवार बोले- योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे से ध्रुवीकरण हुआ

*4* हेमंत सोरेन 28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे, विधायक दल के नेता चुने गए; झारखंड में लगातार दूसरी बार सीएम बनने वाले पहले नेता

*5* कराड में शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे। हम कारणों का अध्ययन करेंगे और लोगों के पास जाएंगे। यह लोगों का फैसला है। बड़ी संख्या में महिलाओं की भागीदारी महाराष्ट्र चुनाव में महायुति की जीत का कारण हो सकती है।

*6* ‘अजित पवार जीते हैं लेकिन महाराष्ट्र को पता है NCP किसकी’, चुनाव में हार के बाद बोले शरद पवार

*7* राज्यपाल से मिले हेमंत सोरेन, दोबारा सरकार बनाने का पेश किया दावा, 28 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण

*8* संभल हिंसा में तीन मौत, 12वीं तक स्कूल-इंटरनेट बंद, परिजन बोले- पुलिस की गोली से मौत; कमिश्नर ने कहा- छतों से हुई फायरिंग

*9* पूर्व CJI बोले- राजनीति में जाने का इरादा नहीं, चंद्रचूड़ ने कहा- पद छोड़ने के बाद भी समाज हमें जज के रूप में देखता है

*10* पटाखे बैन करने पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, अदालत ने दिल्ली सरकार को 25 नवंबर की डेडलाइन दी थी

*11* ऋषभ-श्रेयस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, वेंकटेश तीसरे सबसे महंगे भारतीय, KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदा; पिछले IPL फाइनल में फिफ्टी मारी थी
*==============================*

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!