टीमें जिला में ग्रेप-4 की पाबंदियां व गाइडलाइन की सख्ती से पालना करना करें सुनिश्चित : उपायुक्त
– जिला में ग्रेप-4 की पाबंदियां व गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए उपायुक्त ने गठित की टीमें
– ग्रेप-4 की पाबंदियों व गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा
– डीसी ने ग्रेप शिकायतों के निवारण के लिए एडीसी पलवल की अध्यक्षता में किया 4 सदस्यीय कमेटी का गठन
पलवल-21 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिला में ग्रेप-4 की पाबंदियां व गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया है और ग्रेप-4 की पाबंदियों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि शुद्ध हवा हर वन्य जीव प्राणी के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। हमारा सभी का प्रयास होना चाहिए कि जिले के एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल में सुधार हो। इसके लिए सभी संबंधित टीमें व संबंधित विभाग संभावित कदम उठाएं।
डीसी ने कहा कि जिला में लोक निर्माण विभाग, एचएसएएमबी, जनस्वास्थ्य विभाग, एनएचएआई, पंचायती राज, नगर परिषद व नगर पालिका आदि ग्रेप-3 में वर्णित सभी सी व डी गतिविधियां व हाईवे, रोड, फ्लाइओवर, ओवरब्रिज, पावर ट्रांसमिशन व पाइपलाइन से संबंधित प्रोजेक्ट रोक दिए जाएं। जिला में सभी प्राइवेट व सरकारी विद्यालयों को आगामी आदेशों तक बंद रखा जाए। आरटीए व डीएसपी यातायात पलवल द्वारा ग्रेप पाबंदियों की अवहेलना करने पर चालान काटें जाएं। उपायुक्त की ओर से जिला में विभिन्न टीमों का गठन किया है।
इन टीमों का किया गया है गठन :
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï की ओर से जिला में क्लीन एयर सिटी एक्शन प्लान लागू करने के लिए डीएमसी पलवल, सचिव आरटीए पलवल, डीएसपी यातायात पलवल, संयुक्त निदेशक डीआईसी पलवल, एक्सईएन लोक निर्माण विभाग पलवल की टीम का गठन किया है। इसी प्रकार जिला में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण करने के लिए सहायक निदेशक एमएसएमई पलवल, वैज्ञानिक एचएसपीसीबी पलवल अंजू रानी, जेई एचएसपीसीबी पलवल विजय शर्मा, खनन संबंधित ऑपरेशन के लिए जिला खनन अधिकारी या उनका कोई प्रतिनिधि, संबंधित बीडीपीओ, प्रशांत एईई एचएसपीसीबी पलवल, डीजी सेट निरीक्षण के लिए एमई एमसी पलवल, होडल व हथीन, हर्षित एईई एचएसपीसीबी पलवल, जिला में आगजनी की घटनाएं रोकने के लिए संबंधित एसएचओ, संबंधित जेई एमसी पलवल, होडल व हथीन व जेई एचएसपीसीबी पलवल विजय शर्मा, सॉलिड वेस्ट डंपिंग जलने से रोकने के लिए एमई एमसी पलवल, होडल व हथीन और संबंधित जेई एमसी पलवल, होडल व हथीन की टीम बनाई गई है।
उपायुक्त की ओर से जिला में ग्रेप पाबंदियों से संबंधित शिकायतों के निवारण के लिए एडीसी पलवल की अध्यक्षता में सीईओ जिला परिषद पलवल, आरओ एचएसपीसीबी पलवल व एक्सईएन लोक निर्माण विभाग पलवल की 4 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। उन्होंने जिला में ग्रेप से संबंधित हेल्प व किसी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 01275-298160, 01275-298051 व 01275-248901, एक्स अकाउंट- @dcpwl व फेसबुक अकाउंट डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन पलवल जारी किया है। उन्होंने डीएमसी पलवल, सीईओ जिला परिषद, सचिव आरटीए, एसडीएम पलवल, होडल व हथीन, डीएसपी यातायात, डीएसपी पलवल, होडल व हथीन को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिबंध की गई गतिविधियों की प्रतिदिन चेकिंग व मॉनिटरिंग करते हुए सायं 4 बजे तक एक्शन टेकन रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।