विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने जनता से सुझाव लेगी भाजपा-सतीश लाटिया
23rd December 2024 कांकेरं । केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षा कार्यक्रम विकसित भारत अभियान के संकल्प पत्र को लेकर आज भाजपा कार्यालय कमल सदन कांकेर में भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया द्वारा प्रेसवार्ता ली गई।
भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया ने प्रेसवार्त के माध्यम से बताया कि अभी कुछ दिन पहले विकसित भारत अभियान पूरे देश में चलाया गया जिसके माध्यम से भाजपा के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी एलईडी वाहन के माध्यम से गांव-गांव तक पहूंचाई गई । विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिशा निर्देश में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने विकसित भारत संकल्प पत्र सुझाव अभियान का शुभारंभ किया है ।
श्री लाटिया ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से आम लोगों से सुझाव एकत्रित करने के इस अभियान के तहत 1 करोड़ से अधिक देशवासियों से सुझाव एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है । उन्होने कहा कि प्रेस के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी आम जनता को विकसित भारत के लिए अपने बहुमुल्य सुझाव देने हेतु आमंत्रित करती है।
उन्होने कहा कि 27 फरवरी से 15 मार्च तक विकसित भारत कोहोर्ट मिलन एवं सवांद कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न संस्थाओं के ज्ञापन एवं सुझाव लेना और विभिन्न जनसंपर्क गतिविधियों में हम जुटेंगें और जनता से सीधा संवाद करेंगे साथ ही एलईडी वाहनों के माध्यम से देश भर के 500 लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान चलाया जायेगा।
श्री लाटिया ने बताया कि 8 से 10 मार्च तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा। इस जनसंपर्क के माध्यम से बूथ स्तरीय जनसंपर्क में निकलकर सघन जनसंपर्क करेंगे व जनता से सुझाव लेगें।
श्री लाटिया ने बताया कि आम जनता नमो एप के माध्यम से भी विकसित भारत के लिए सीधे अपने सुझाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यलय तक भेज सकते है या मोबाईल नम्बर 9090902024 पर मिस्ड काल के माध्यम से भी अपने सुझाव भेज सकते है। इसके साथ ही देश भर में 6000 से अधिक सुझाव पेटी रखे जायेगे ।
इस प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले , भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भरत मटियारा, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष राजा देवनानी, जिला मीडिया प्रभारी निपेन्द पटेल, सह प्रभारी डॉ देवेन्द्र साहू आदि उपस्थित रहे।
सत्यार्थ न्यूज़ रिपोटर पुनीत मरकाम भानु प्रतापपुर कांकेर