टीबी लैब सुपरवाइजर हर भगवान सिंह ने भारत को टीबी मुक्त बनाने के लिए टीबी (तपेदिक) के बारे में किया जागरूक
पलवल-12 नवंबर
कृष्ण कुमार छाबड़ा
जिला नागरिक अस्पताल पलवल में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय माम के नेतृत्व में साइकिल से यात्रा कर रहे टीबी लैब सुपरवाइजर हर भगवान सिंह का फूल माला से स्वागत व सम्मान किया। हर भगवान सिंह द्वारा ट्यूबरक्लोसिस टीबी (तपेदिक) रोग के बारे में जागरूक किया गया। डॉ अजय माम ने बताया कि हर भगवान सिंह ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) बीमारी को हराने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर टीबी बीमारी के बारे में जागरूक कर रहे हैं। हर भगवान सिंह ने बताया कि भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इसलिए वह कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा कर पूरे देश में भ्रमण करते हुए टीबी के बारे में साइकिल से यात्रा कर जागरूक कर रहे हैं। आज जिला पलवल हरियाणा के जिला नागरिक अस्पताल पलवल में रुक कर सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ अजय माम के नेतृत्व में अस्पताल के कर्मचारियों सहित आम जनमानस को ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) के बारे में जागरूक किया। एसएमओ डॉ अजय माम ने भी लोगों को टीबी के कारण, लक्षण व उपचार के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2 हफ्ते से ज्यादा खांसी होने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर जाकर चिकित्सक से परामर्श करें और परामर्शानुसार बलगम व एक्स-रे आदि की जांच कराएं। उन्होंने बताया कि टीबी होने पर 6 महीने का पूरा इलाज कराएं तथा परहेज करें। डॉ अजय माम ने बताया कि यदि किसी परिवार में टीबी से ग्रस्त मरीज है और उसका इलाज किया जा रहा है तो उस मरीज से पृथक्कीकरण बनाए रखें। परिवार के अन्य सदस्यों को भी समय-समय पर टीबी की जांच कराते रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ तरुण गोला, नितेश, राजकुमार और अन्य लोग उपस्थित रहे।