संवादाता –इंद्रपाल सिंह
,कोटपुतली–बहरोड़ राजस्थान
क्रिप्टो करेंसी लूट मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त वाहन स्विफ्ट गाड़ी जब्त !
तीसरे आरोपी को पुलिस ने पहले ही कर लिया था गिरफ्तार !
कोटपूतली-
कोटपुतली थाना पुलिस ने 6,48,997 टीआरएक्स क्रिप्टो करेंसी लूटने के मामले में दो आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि इस घटना में संलिप्त तीसरे आरोपी राकेश उर्फ राका को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
घटना का विवरण व पुलिस कार्रवाई—
दिनांक 3 जुलाई 2024 को परिवादी ललित सैनी पुत्र बुधराम सैनी निवासी कोटपुतली ने थाने में रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि सुबह करीब 11 बजे राधेश्याम उर्फ चीकू, राकेश उर्फ राका और उनके साथ एक अन्य व्यक्ति ने उसे स्विफ्ट कार में घर के सामने से जबरन बिठाया और एक सुनसान स्थान पर ले गए। वहां आरोपियों ने ललित को धमकाया और मारपीट कर उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इसके बाद बाईनेन्स ऐप का उपयोग कर 6,48,997 टीआरएक्स क्रिप्टो करेंसी ट्रांसफर कर ली और मोबाइल फोन को रिसेट कर ललित को कॉलेज के पास उतार कर फरार हो गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने तुरंत आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैमव शर्मा और वृत्ताधिकारी राजेन्द्र कुमार बुरडक के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने गहन अनुसंधान करते हुए मुख्य अभियुक्त राधेश्याम उर्फ चीकू पुत्र रामस्वरूप माली (24वर्ष ) निवासी कृपा का तिबारा डाबला रोड कोटपुतली और सुरेन्द्र कुमार उर्फ कल्लू पुत्र रामशरण गुर्जर (22वर्ष ) निवासी छीतरोडा की ढाणी तन पूतली थाना कोटपुतली को गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार (आरजे 32 सीबी 0175) को भी जब्त किया। पुलिस द्वारा इस मामले में गहन अनुसंधान कर अभियुक्तों से पूछताछ जारी है।