जौनपुर से जिला ब्यूरो अमन विश्वकर्मा की रिर्पोट
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में यातायात माह नवम्बर-2024 के दौरान शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में 1339 वाहनों का चालान किया गया।
डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अरविन्द कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी यातायात/नगर देवेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक यातायात जी0डी0 शुक्ला, व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान आज दिनांक-06.11.2024 को हरिहर पब्लिक स्कूल वाजीदपुर जौनपुर में 300 बच्चों के माध्यम से यातायात जागरुकता कार्यक्रम के तहत संम्भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिता, व रंगोली आदि कार्यक्रम किया गया । साथ ही शहर के प्रमुख चौराहा/तिराहों पर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी । तथा लाउडस्पीकर से अनाउंसमेंट कर यातायात नियमों के बारे में जागरुक किया गया । हेलमेट व सिटबेल्ट लगा करके वाहन चलाने, मोटर साइकिल में तीन सवारी ना बैठाना, हाई स्पीड वाहन न चलाना व वाहनों के शिशों में काली फिल्म न लगानें तथा उससे हो रही दुर्घटनाओं को कम करनें के बारे में जागरूक किया गया और साथ ही काली फिल्म लगाये वाहनों से काली फिल्म उतरवाया भी गया तथा प्रवर्तन की कार्यवाही में 1339 वाहनों का चालान किया गया ।
यातायात माह में दिनांकः06.11.2024 को की गयी प्रवर्तन की कार्यवाहीः-
कुल चालान संख्याः–1339
बिना हेलमेट वाहन चलानाः–1005
बिना सीट बेल्ट वाहन चलानाः– 60
तीन सवारी वाहन चालानाः– 55
यातायात नियमों का उल्लंघनः– 20
मोबाइल से बात करते हुये वाहन चलानाः– 34
खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का प्रयोगः–7
वाहन में काली फिल्म का प्रयोगः– 2
बिना डी0एल0 वाहन चलानाः– 5
वाहन में प्रेशर हॉर्न का प्रयोगः– 2
ओवर स्पीड वाहन चलानाः– 2
नो पार्किंगः– 30
शेष अन्य धारा मेः-117