सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
गुलाबपुरा में मिठाई की दुकानों का निरीक्षण- 7 नमूने लिए
भीलवाड़ा–
जिले में दीपावली के अवसर पर मिठाइयों की खरीदारी को देखते हुए एवं शुद्ध आहार अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र पुरी गोस्वामी के निर्देशन में जिले में खाद्य पदार्थ के नमूने लिए गए। उपखंड अधिकारी रोहित चौहान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रथम दल मनीष कुमार शर्मा ने कृष्णा डेयरी एंड मिष्ठान भंडार गुलाबपुरा से मलाई बर्फी के दो नमूने लिए। रामपाल राजेंद्र प्रसाद मिष्ठान भंडार गुलाबपुरा से गुलाब जामुन के नमूने लिए। अशोका स्वीट्स टीकम चौराहा में मिठाइयों को ढककर रखने एवं साफ सफाई के निर्देश दिए ।
शंभूगढ़ तहसीलदार गणेश रेगर, पटवारी नरेंद्र कटारिया, खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वितीय दल घनश्याम सिंह सोलंकी ने शंभूगढ़ से मलाई बर्फी गुलाब जामुन के तीन नमूने लिए। रामदेव कंपलेक्स शंभूगढ़ से मावा का एक नमूना लिया गया।
लिए गए सभी नमूनों को प्रयोगशाला में भेजा गया इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम सोलंकी, मनीष कुमार शर्मा, डेयरी प्रतिनिधि दुर्गेश डीडवानिया उपस्थित रहे।