नरसिंहगढ़ ब्रेकिंग
मोहित नाहर की कलम से
नकली मिठाई खराब ना कर दे त्योहारों का मजा
दीवाली का त्योहार वैसे तो पटाखों के धूम धड़ाके के लिए जाना जाता है. लेकिन दीवाली इसलिए भी खास होती है, क्योंकि इस मौके पर मिठाई की दुकानें खूब सजी रहती है. दीवाली पर हर हलवाई के यहां अलग-अलग किस्म की ढेरों मिठाइयां बनती है. लेकिन कई सालों से मिठाई में मिलावट आम हो चुकी है, जिससे लोगों के त्योहारों का मजा ना सिर्फ खराब होता है. बल्कि मिलावटी सामानों से बनी मिठाइयां भी लोगों की सेहत पर बुरा असर डालती है.
मिठाइयों जिन त्योहारों की मिठास बढ़ा देती है अब उन्हीं मिठाइयों में जहर घुला आ रहा जिसका लोगों की सेहत पर बुरा असर हो रहा है. त्योहारों के सीजन में मिठाइयों में मिलावट एक बड़ी चिंता की बात है और देश में कई जगहों पर कारवाई हो रही है.
परंतु राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ तहसील में अभी तक नहीं हुई कोई करवाई क्या जिला अधिकारी करेंगे कार्रवाई
पत्रकारों को नहीं दी जाती है सूचना
खूब फल-फूल रहा मिलावटी सामानों का कारोबार