Advertisement

शहडोल जिला के गोहपारु पुलिस के द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही आरोपियों के कब्जे से 20 नग भैंस पड़वा ट्रक बरामद

http://satyarath.com/

शहडोल जिला के गोहपारु पुलिस के द्वारा की गई पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही आरोपियों के कब्जे से 20 नग भैंस पड़वा ट्रक बरामद

शहडोल से राजेश यादव की रिपोर्ट

शहडोल जिला के गोहपारु क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 1,3,2024 को रात्रि गस्त के कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक मे अवैध मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भरकर जैतपुर से गोहपारु की तरफ आ रहे हैं सूचना पर गोहपारु पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए चुहिरी मेन रोड के पास नाकाबंदी कर कुछ समय इंतजार करने पर ट्रक क्रमांक up96t6707 आता दिखा पुलिस को देखकर चालक द्वारा ट्रक को तेज रफ्तार से चलते हुए भागने का प्रयास करने लगा पुलिस द्वारा पीछा कर ट्रक को रुकवा कर चालक से नाम पता पूछने पर चालक आरोपी ने अपना नाम विनोद कुमार जायसवाल पिता लाल जी जायसवाल उम्र 42 वर्ष निवासी कोलगवा जिला सतना का होना बताया उक्त ट्रक को चेक करने पर उसमें से भैंस तीन नाग एवं पड़ा 17 नग कुल 20 नग मवेशी क्रूरता पूर्वक बांधकर लोड हो ना पाया गया युक्त वाहन मवेशियों को जप्त कर आरोपी चालक विनोद कुमार जायसवाल एवं वाहन मालिक अमित जायसवाल के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी गोहपारु श्री विनय सिंह गहरवार के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक भागचंद चौधरी एवं आरक्षक सुदीप पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!