Advertisement

ललितपुर : अपर जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी किसानों की समस्याएं।

रिपोर्ट ललित नामदेव

दि. 25/10/2024

जिला ललितपुर

जगह बानपुर

www.satyarath.com

• अपर जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर सुनी किसानों की समस्याओं।

• )/@8तयरुपैमाइश में खलल डालने वालों एफ आई आर करायें लेखपाल,

• ४ पैमाइश की वीडियोग्राफी कर चक नापें लेखपाल।

www.satyarath.com

बानपुर (ललितपुर) :  कस्बा बानपुर थाना परिसर में अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव ने चौपाल लगाकर किसानों की समस्याओं को सुनकर शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर लगभग साठ शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित कर्मचारियों को शीघ्र निस्तारण हेतू आदेशित किया गया ।

बताते चलें कि कस्बा बानपुर में चकबन्दी प्रक्रिया गतिशील है । जिसमें किसानों के चक नापें जा रहे हैं लेकिन उक्त पैमाइश से किसान असंतुष्ट नजर आ रहे हैं । उसी क्रम में आज अपर जिलाधिकारी ने चौपाल लगाकर कृषकों की समस्याओं को देर शाम तक सुना व चकबन्दी के दौरान होने बाली पैमाइश को लेकर किसानों ने चकबन्दी कर्मचारियों पर गलत पैमाइश करने व असरदार लोगों के बहकाबे में आकर उनको ज्यादा रकवा देने के गम्भीर आरोप लगाये व एक किसान ने रो-रोकर अपने मूल नम्बर पर चक न मिलने की व्यथा सुनाई जिसको शीघ्र निस्तारण का भरोसा अपर जिलाधिकारी ने दिलाया ।

इस दौरान कई किसानों ने सक्षम अधिकारियों के आदेश के बाद भी लेखपालों पर पैमाइश न करने की बात भी कही इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने लेखपालों को सही नाप करने को कड़े शब्दों में कहा व चकबन्दी की पैमाइश में खलल डालने बालों पर एफ आई आर करने को कहा । इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने अंधेरा होने के बाबजूद भी मोबाइल की रोशनी में लोगों की समस्याओं को सुना।

सत्यार्थ न्यूज संवाददाता ने अपर जिलाधिकारी को चकबन्दी प्रक्रिया की कस्बे में हो रही वास्तविक वस्तु स्थिति से अवगत करवाया जिस पर अपर जिलाधिकारी महोदय ने शीघ्र ही पैमाइश के दौरान आने वाली समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया।स अवसर पर राकेश कुमार बंदोबस्त अधिकारी ललितपुर,आनन्द प्रकाश श्रीवास्तव सीओ चकबन्दी व कानूनगो ,लेखपाल सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

सत्यार्थ न्यूज से बानपुर संवाददाता ललित नामदेव की रिपोर्ट

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!