ब्यूरो चीफ दीपचंद शर्मा
जयपुर, जयपुर
चार दरवाजा गिरने जैसी स्थिति को लेकर नगर निगम हेरिटेज के महापौर को कई बार की शिकायत
अभी तक नहीं हुई है सुनवाई
जयपुर, समाज सेवी मोहम्मद कामरान ने बताया कि मोती कटला बाजार सुभाष चौक में एक सर्किल है जो चार दरवाजा बताई जाती है इसकी स्थिति गिरने जैसी बनी हुई है और नगर निगम हेरिटेज की महापौर को भी ज्ञापन दे दिया है तथा अधिकारियों को भी 4 साल से इसकी शिकायत कर रहा हूं परन्तु इसकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है और यह चार दरवाजा सर्किल की गिरने जैसी स्थिति बनी हुई है, और यह सरकारी संपत्ति में आती है इसके बावजूद भी अभी तक उक्त सर्किल पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है । उन्होंने बताया कि महापौर एवं अधिकारियों के जूं तक नहीं रेंग रही है। अधिकारी मस्त और जनता पस्त वाली कहावत चरितार्थ हो रही है ।