दौसा से रिपोर्टर शिवकांत चतुर्वेदी की खास खबर
दौसा के घूमना में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने चखा चटनी- रोटी का स्वाद-
शनिवार को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन के बाद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित अन्य लाभार्थी सम्पर्क अभियान के तहत घूमना गांव पहुचे ।
प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सर्वप्रथम घूमणा पंचायत के कड़ी कोठी चौराहे पर बुद्धा लाल शर्मा की चाय की चुस्की के साथ दुकान पर बैठकर संवाद कार्यक्रम किया।घूमना गांव की बैरवा ढाणी में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी राजेंद्र बेरवा, पिंटू बैरवा के घर पहुंच कर योजना के लाभ को लेकर संवाद किया और उनके घर पर गर्म भोजन का स्वाद चखा, कार्यक्रम के दौरान महुआ विधायक राजेंद्र मीणा ,सिकराय विधायक विक्रम बंसीवाल, पूर्व मंत्री रामकिशोर मीणा, नवनियुक्त प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, सरपंच विपन घूमणा,गीजगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष दयाराम मीना,सहित अन्य लोग रहे मौजूद।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का मुरलीपुर गांव में लाभार्थी कार्यक्रम था लेकिन अचानक घूमणा गांव में रखा गया।


















Leave a Reply