किसानों की हर सम्भव होगी मदद : तनुज पुनिया सांसद बाराबंकी।
बाराबंकी : आज बाराबंकी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के आटोरियम में किसान गोष्ठी आयोजित हुई। जिसके मुख्य अतिथि तनुज पुनिया सांसद बाराबंकी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी और जिले के सभी कृषि अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर सांसद ने कहा हम बाराबंकी के ही किसानों का नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों का मुद्दा संसद में उठाते हैं।अभी हाल ही में संसद में मेंथा ऑयल का मुद्दा उठाया और मांग पर विचार किया गया। और सरकार की सारी योजनाएं किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी। जैसे किसान अभी तक बीज खरीद करते थे। तों पैसा खाते में आता था। लेकिन अबकी बार बीज खरीद पर वही छूट तत्काल किसानों को दी जाएगी। पूरे उत्तर प्रदेश में बीज खाद की कमी नहीं है। सभी किसानों से आग्रह है कि आप सब सरकारी बीज की दुकान से ही बीज खरीद कर अपने खेतों की बुआई करें। इस मौके पर सभी किसान संगठन के पदाधिकारियों को अवगत कराया कि आप अपने अपने संगठन को जरूर सूचित करें। इस मौके पर हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।