Advertisement

नैनीताल : चौगढ़ क्षेत्र में गुलदार की दहशत से भयभीत लोग।

www.satyarath.com

रिपोर्टर मुकुल सिंह की रिपोर्ट 

ओखलकांडा/नैनीताल 

• चौगढ़ क्षेत्र में गुलदार की दहशत से भयभीत लोग।

• गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड को अवगत कराय।

www ;ho Er,np F ¡'

नैनीताल सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी,ग्राम प्रधान राम सिंह और कमल मेवाड़ी के अनुरोध पर प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ने क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा जांच करने के बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड को पत्र लिखकर अवगत कराया कि नैनीताल जिले के चौगढ़ क्षेत्र में वन प्रभाग नैनीताल की दक्षिणी गोला रेंज अन्तर्गत ग्राम सभा गरगड़ी तल्ली, गरगड़ी मल्ली, कालाआगर एवं क्वैराला जिला नैनीताल में वन्यजीव गुलदार की गतिविधियाँ बनी हुई हैं।

www.satyarath.com

www.satatavayrad

क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिये जाने के सम्बन्ध में आख्या वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी गोला रेंज, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल से मांगी गई। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी गोला रेंज द्वारा मौके पर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा अवगत कराया गया है, क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियाँ लगातार बनी हुई है एवं उनके द्वारा क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की पुष्टि हुई है। जिस कारण क्षेत्र ग्राम सभा गरगड़ी तल्ली, गरगड़ी मल्ली, कालाआगर एवं क्वैराला में स्थानीय जनता एवं ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।

 

www.सत्यार्थ.com.

www.satyarath.com

www.satyarath.com

सुरक्षा की दृष्टि से वर्तमान में विभागीय टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार गश्त कर स्थानीय जनता एवं ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सतर्कता बरतने हेतु जागरूक किया जा रहा है तथा विभागीय टीम द्वारा स्कूली बच्चों को अपनी सुरक्षा एवं निगरानी में स्कूल से घर तक सुरक्षित छोड़े जाने की कार्यवाही की जा रही है।

ग्रामीणों और प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ने मुख्य वन्यजीव प्तपालक उत्तराखंड से अनुरोध किया कि उक्त क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने हेतु क्षेत्र में पिंजडा स्थापित कर गुलदार को पकड़कर अन्यत्र वन क्षेत्र में ट्रांसलोकेट करने की अनुमति प्रदान करने की कृपा करे, ताकि भविष्य में ‘मानव-वन्य जीव संघर्ष पर प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम की जा सके एवं क्षेत्र में किसी भी प्रकार की जनहानि एवं अप्रिय घटना घटित न हो।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!