रिपोर्टर मुकुल सिंह की रिपोर्ट
ओखलकांडा/नैनीताल
• चौगढ़ क्षेत्र में गुलदार की दहशत से भयभीत लोग।
• गुलदार को पकड़ने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ने मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड को अवगत कराय।
नैनीताल सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी,ग्राम प्रधान राम सिंह और कमल मेवाड़ी के अनुरोध पर प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल ने क्षेत्र में कर्मचारियों द्वारा जांच करने के बाद मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक उत्तराखंड को पत्र लिखकर अवगत कराया कि नैनीताल जिले के चौगढ़ क्षेत्र में वन प्रभाग नैनीताल की दक्षिणी गोला रेंज अन्तर्गत ग्राम सभा गरगड़ी तल्ली, गरगड़ी मल्ली, कालाआगर एवं क्वैराला जिला नैनीताल में वन्यजीव गुलदार की गतिविधियाँ बनी हुई हैं।
क्षेत्र में गुलदार दिखाई दिये जाने के सम्बन्ध में आख्या वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी गोला रेंज, नैनीताल वन प्रभाग, नैनीताल से मांगी गई। इस सम्बन्ध में वन क्षेत्राधिकारी, दक्षिणी गोला रेंज द्वारा मौके पर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा अवगत कराया गया है, क्षेत्र में गुलदार की गतिविधियाँ लगातार बनी हुई है एवं उनके द्वारा क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की पुष्टि हुई है। जिस कारण क्षेत्र ग्राम सभा गरगड़ी तल्ली, गरगड़ी मल्ली, कालाआगर एवं क्वैराला में स्थानीय जनता एवं ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।