Advertisement

एक लिंक आई और शिक्षक के खाते से निकल गये 11लाख79हजार रुपये

न्यूज़ रिपोर्टर -देवेन्द्र कुमार गौतम
नरसिंहपुर

एक लिंक आई और शिक्षक के खाते से निकल गये 11लाख79हजार रुपये

नरसिंहपुर/सत्यार्थ न्यूज़

पी.एम.किसान योजना के नाम पर 11लाख रुपये की ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है, शिक्षक ने साइबर सेल में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।तंसरामाल निवासी कैलाश मोहबे पिता गुरु मोहबे जो लावा घोघरी के सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं मोबाईल पर पी.एम.किसानके नाम से एक लिंक आया था, लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल बंद हो गया, कुछ देर बाद उसने फोन पे चालू किया,जिस पर उसने तीन चार ट्रांजैक्शन किए बाद में जब शिक्षक नहीं पेटीएम से कैश निकालना गया तो उसके खाते में 534 ही शेष बचे थे बाद में उन्हें पता चला की उसके साथ किसी ने फ्रॉड किया है मामला समझ में आते ही शिक्षक ने इसकी शिकायत पंजाब नेशनल बैंक सांवरी शाखा में शिकायत दर्ज कराई 24 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच एक-एक करके लगभग 11 लाख 79 हजार 343 की राशि निकाल ली है
पीएम किसान योजना की लिंक को टच न करें कृपया सावधान रहें हर हर ग्रुप में ऐसी फ्रॉड रोज आ रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!