अमांपुर में गाजे-बाजे के साथ निकली राम की बरात
आकर्षक झांकियों के साथ निकली श्रीराम बरात, आरती उतारकर किया स्वागत
कासगंज–रिपोर्ट जयचन्द्र
9410827115
अमांपुर। अमांपुर कस्बा में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की बारात धूमधाम से निकाली गई। बराती बने भक्त बैंडबाजों की भक्ति संगीत पर झूमते रहे। हनुमान अखाड़ा और झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनीं रहीं। पुष्पवर्षा से लोगों ने स्वागत किया। बरात का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य अवनीश सोलंकी, सुधीर गुप्ता, अध्यक्ष रूदप्रताप सिंह, शीलेन्द सोलंकी, दरवेश फौजी, पुष्पेंद्र वर्मा, हिदेश सर्राफ, आकाश गुप्ता सर्राफ, संतोष पालीवाल ने प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण, गुरु विश्वामित्र के स्वरूपों का पूजन व आरती उतारकर किया। श्रीराम बरात कॉलेज रोड स्थित देवी मंदिर से शुरू होकर वाराहदरी, सर्राफा बाजार, एटा रोड, सहावर रोड, ददवारा, इंद्रानगर, गुड़मंडी होते हुए देर रात श्रीराम जानकी मंदिर पर संपन्न हुई। बरात में भगवान गणेश, राधाकृष्ण, महाकाल अखाड़ा, भांगड़ा, शिव परिवार, माता दुर्गा, हनुमान की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। एटा रोड पर राम बरात का भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मीना चौहान, मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र वर्मा ने स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम सहावर कोमल पवार, सीओ सहावर शाजिदा नसरीन थाना प्रभारी चंचल सिरोही, उपनिरीक्षक प्रेमपाल सिंह मय पुलिस बल और पीएसी के साथ तैनात रहें। इस मौके पर रामनरायन मित्तल, रामलाल साहू, हरिद्त पालीवाल, कमल गुप्ता, केशवदेव गुप्ता, रामसिंह शाक्य, वीरी सिंह शाक्य, विजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, आकाश गुप्ता, सोनू गुप्ता, राहुल जौहरी, अशोक शाक्य, हिदेश सर्राफ, नरायन साहू, शशीकान्त, गौरव गुप्ता, विशाल मित्तल, मोहित गुप्ता, पीयुष गोयल, आसतोष सविता, प्रशान्त आर्य, शिवम सोलंकी, कृष्णा आर्य, आयुष गुप्ता, पिदूल ठाकुर, पुष्पेंद्र कुमार, शनि गुप्ता, देव गुप्ता, यश अग्रवाल, चिराग, मयंक, कान्हा, बिट्टू, वंश आदि रामभक्त मौजूद रहे।