ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा (एमपी)
गंगई और सोमाढाना के अड्डों पर आबकारी का छापा
छिंदवाड़ा न्यूज़:- आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देशन में एवं ज़िला आबकारी अधिकारी अजीत इक्का के मार्गदर्शन में सुबह के वक़्त ग्राम गंगई के डैम के आसपास और जंगल में सघन जांच अभियान चलाकर प्लास्टिक की पन्नियों में झाड़ियों और डैम के पानी के अंदर छुपाकर रखे गए महुआ लाहन को बरामद कर विधिवत नष्ट किया गया और अवैध शराब निर्माण के चालू अड्डे भी ध्वस्त किए गए। साथ ही पन्नी में बरामद 30 लीटर हाथ भट्टी मदिरा कब्जे आबकारी ली गई। इसके बाद आबकारी दल द्वारा सोमाढाना के जंगल और नाले के किनारे से बरामद प्लास्टिक की बोरियों में भरे महुआ लाहन को निकालकर नष्ट किया गया। जंगल में प्लास्टिक के ड्रमों में रखे महुआ लाहन को भी निकालकर विधिवत नष्ट किया गया। यहां से टीम को अलग अलग स्थानों पर रबर ट्यूब में रखी लगभग 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद हुई जिसे कब्जे आबकारी लिया गया। संपूर्ण कार्यवाही वृत्त प्रभारी आकाश मेश्राम के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के अज्ञात के विरुद्ध कुल 12 प्रकरण बनाए गए एवं 11500 लीटर महुआ लाहन नष्ट कर 110 लीटर हाथ भट्टी मदिरा कब्जे आबकारी ली गई। कार्यवाही में सहयोगी के रूप में सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, उपनिरीक्षक अर्चना घोरमारे, जीतसिंह धुर्वे के साथ आबकारी अमला उपस्थित रहा।