ज्ञानेंद्र इंदौरकर जिला ब्यूरो चीफ छिंदवाड़ा एमपी
नगर परिषद बिछुआ की खास खबर
नगर परिषद सीएमओ की बौखलाहट, मीडिया में ख़बरों से बढ़ी नाराज़गी
द्वेषपूर्ण भाव से जारी किया गया नोटिस
परिषद के कर्मचारी को जवाब देने में छूटा पसीना
. कर वसूली में भेदभाव: बिछुआ में बाकी करदाताओं को नज़रअंदाज, एक ही लोगों को ही नोटिस
. व्यक्तिगत दुश्मनी या प्रशासनिक लापरवाही: कई करदाता बचे, लेकिन नोटिस केवल एक को
बिछुआ न्यूज़:- इन दिनों बिछुआ नगर परिषद की गतिविधियाँ लगातार मीडिया की सुर्खियाँ बन रही हैं। हाल ही की घटनाओं और नगर परिषद की कार्यशैली पर कई समाचार पत्र पर खबर प्रकाशित किए गए हैं, जिससे सीएमओ (मुख्य नगरपालिका अधिकारी) काफी नाराज़ हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में प्रकाशित खबरों ने नगर परिषद के कामकाज की पोल खोल दी है, जिसके कारण नगर के नागरिकों में असंतोष बढ़ता जा रहा है। इस स्थिति से परेशान सीएमओ ने आवेश में आकर एक नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस कथित रूप से द्वेषपूर्ण भावना से प्रेरित बताया जा रहा है, जिसका मकसद मीडिया को दबाने का प्रयास हो सकता है।
मीडिया जगत से जुड़े लोगों का कहना है कि प्रशासनिक अधिकारियों का यह कदम उनकी आलोचना को दबाने के उद्देश्य से उठाया गया है। स्थानीय पत्रकारों ने इस कदम की कड़ी निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार करार दिया है।
इसके साथ ही, बिछुआ और आसपास के इलाकों में कई नागरिकों द्वारा अपने मकान का कर लंबे समय से जमा नहीं किया गया है। कर वसूली के लिए नगर परिषद की ओर से मात्र 1 लोगों को चुनकर व्यक्तिगत रूप से नोटिस भेजा गया है, जिससे भी पक्षपात का आरोप लग रहा है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सभी पर समान रूप से कार्रवाई होनी चाहिए, न कि चुनिंदा लोगों को निशाना बनाया जाए।
स्थानीय नागरिक भी नगर परिषद की इस हरकत से नाखुश हैं और जल्द ही इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराए जाने की संभावना है।
इनका कहना है कि
जब इस मामले में सीएमओ सर चर्चा की गई तो उनके द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया
मेरे द्वारा जब मकान टैक्स के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाह गया तो संबंधित राजस्व विभाग कर्मचारी द्वारा श्रावण कामड़े के नाम से कोई जानकारी नहीं दी गई सिर्फ मुझे प्रताड़ित किया जा रहा हैंजिसकी शिकायत मेरे द्वारा उच्च अधिकारियो से कि जाएंगी
श्रावण कामड़े
आम नागरिक वार्ड नंबर 13