बहुत दुःखद घाटना गौ माता से भरा ट्रैक पलटा
सत्यार्थ न्यूज़ समाचार संवाददाता अमन पंडोले
आज हमारे बैतूल जिले में बहुत दुखद घटना घटी गौ माता से भरा ट्रक तस्करों द्वारा ले जाया जा रहा था,वह ट्रक जाकर मोरखा पर पलट गया जिससे हमारे गौ माता की मृत्यु हो गई ट्रक में लगभग 50 पशु थे जिसमें से 20 पशु की मृत्यु हो गई यह बात की जानकारी हमारे भाई साहब झाड़ू यादव बंगा इनकेद्वारा दी गई हमारे सभी भाई साहब समय रहते सब पहुंच गए,बाकी ट्रक में बचे पशु को झाड़ू यादव बंगा राधेश्याम यादव गोंडर, हितेश जी।संगठन अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी एवं और भी दूसरे हमारे भाई साहब ने मिलकर पशु को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया
जिला गौ रक्षा प्रमुख,चंदू भगत एवं महेश यादव चोपना राष्ट्रीय बजरंग दल ग्रामीण यह सभी भाई साहब की मदद से आज गौमाता की जान बची समय पर राधेश्याम भाई साहब ने बोरदेही पुलिस को खबर दी वह भी समय पर पहुंची राधेश्याम जी ने बोरदेही थाना प्रभारी से बात की थाना प्रभारी ने भी आश्वासन दिया हम उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे मैं सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं आप लोगों ने मिलकर गौ माता की रक्षा की सभी को जय श्री राम प्रशासन द्वारा अगर कार्रवाई नहीं होती है तो राष्ट्रीय बजरंग दल कलेक्टर को सोफेगा ज्ञापनअंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला प्रभारी बैतूल मोबाइल नंबर कोई भी परेशानी हो इस नंबर पर फोन करें 9770 8211 68