• सिरौली गौसपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंजरौली में युवक/महिला मंडल खेल कल्याण कमेटी का गठन।
बाराबंकी : रिपोर्ट आज सिरौलीगौसपुर ब्लाक के गांव पंजरौली में युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल क्षेत्रीय व कल्याण अधिकारी विकास तिवारी पीआरडी कमांडर अमर सिंह व ब्लॉक अध्यक्ष मलखान सिंह के द्वारा सिरौली गौसपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंजरौली में युवक/महिला मंडल खेल कल्याण कमेटी का गठन किया गया जिसमें कप्तान राजेंद्र वर्मा व उप कप्तान सूरज वर्मा एवं मंत्री श्याम कुमार वर्मा हिमांशु महेंद्र अमन रितिक वर्मा ,रिषभ, आदित्य, महेंद्र वर्मा,शिवम् आदि 11 लोगों की टीम बनाई गई और इन लोगों को बताया गया कि आप लोगों को ब्लॉक स्तर पर खेल कराया जाएगा जिसमें आप लोगों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और सम्मानित भी किया जाएगा तथा सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा गांव में साफ सफाई की व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी। तथा गांव में खेल कल्याण विभाग के द्वारा खेल मैदान जल्द मुहैया कराया जाएगा। और खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला व प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा दिया जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। इस मौके पर सभी खिलाड़ियों बच्चों ने कहा हम सब अपनी टीम के साथ हर जगह मौजूद रहेंगे।