साइबर जागरुकता पखवाड़े के दूसरे दिन मरवाही पुलिस द्वारा ग्राम शिवनी में आयोजित किया गया वृहद समाधान शिविर
महिला स्व सहायता समूह समेत लगभग 250 की संख्या में रहे ग्रामीण उपस्थित
डायल 1930, पेमेंट ऐप फ्रॉड और व्हाट्सएप फेसबुक के इस्तमाल से जुड़ी सावधानियों पर दी गई जानकारी
संवाददाता सूरज यादव
गौरेला पेंड्रा मरवाही। 5 अक्टूबर 2024 से 19 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले साइबर जागरूकता पखवाड़े के दूसरे दिन मरवाही पुलिस द्वारा ग्राम सिवनी में बृहद साइबर जागरूकता और समाधान शिविर आयोजित किया गया। जीपीएम एसपी आईपीएस भावना गुप्ता के निर्देश पर मरवाही पुलिस के साथ इस कार्यक्रम में साइबर वॉलिंटियर ने भी हिस्सा लिया। समाधान शिविर में महिला स्व सहायता समूह और ग्राम सिवनी के लगभग ढाई सौ ग्रामीण उपस्थित रहे।समाधान शिविर में महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप की जानकारी दी गई। उनसे जुड़े कानूनों के बारे में और अधिकार के बारे में जानकारी दी गई साथ ही जिला पुलिस जीपीएम द्वारा संचालित समाधान हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया।
साइबर जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणों को डायल 1930 की उपयोगिता के बारे में समझाया गया तथा फर्जी पुलिस और फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर कॉल करके ठगने वालों से सावधान किया गया तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में स्कैमर्स के द्वारा जलसा जी के तरीके बताए गए तथा सतर्कता के उपाय बताते हुए डायल 1930 के इस्तेमाल के बारे में बताया गया।पेमेंट ऐप से जुड़े फ्रॉड के बारे में समझाया गया। व्हाट्सएप टू स्टेप वेरिफिकेशन,फेवबूक प्राइवेसी सेटिंग के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
साइबर जागरूकता शिविर कार्यक्रम थाना प्रभारी मारवाड़ी गंगा प्रसाद बंजारे और साइबर वालंटियर शाकिब खान द्वारा ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।