संवाददाता: करनेश सिंह पुरवा उन्नाव
सड़क हुई गड्ढो में तब्दील ग्रामीणों के लिए रास्ते का कीचड़ बना मुसीबत!
पुरवा उन्नाव! प्रदेश के मुखिया जहां एक ओर गड्ढा मुक्त सड़के देने का दावा करते हैं, लेकिन उनके दावो में कितनी सच्चाई है, यह हाल तो गांवों में उजागर होता है, जहां सड़के गड्ढे में है, या गड्ढे सड़क में है, सब कुछ समझ के विपरीत है, ऐसा ही कुछ वाक्या असोहा विकासखंड की ग्राम पंचायत बैगाव का है, जहां के लोगों के लिए आवागमन के रास्ते मानो मुसीबत से बन गए हैं, सुबह से शाम तक लोगों को दलदल और कीचड़ से गुजरना पड़ता है, ग्रामीणों की माने तो इसकी शिकायत कई बार ग्राम प्रधान से भी की परंतु कोई परिणाम न निकलना अचरज की बात है, इस कीचड़ की वजह से जहां लोगों को आवा गमन में दिक्कतें होती हैं, तो वही गांव में मच्छरों और बीमारियों का भी दौर बढ़ गया है,
ग्रामीणों की माने तो इस कीचड़ से उनको सालो से गुजरना पड़ रहा है, परंतु इस रास्ते की ओर किसी भी अधिकारी का ध्यान आज तक नहीं गया है, ऐसे में ग्रामीणों को बाबूलाल रावत के दरवाजे से रामगोपाल यादव के समरसेबुल तक इसी कचड़े वाले रास्ते से गुजरना पड़ रहा है, तो वहीं गंगा रत्न वर्मा के घर के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ है, ऐसे में गांव के ही मनमोहन सिंह यादव, रामगोपाल यादव, पंकज यादव, रोहित यादव, मुन्नू लाल रावत, देव सिंह, श्याम मिलन वर्मा, रजनेश वर्मा, सोनू शुक्ला, रामकुमार वर्मा, भगोले वर्मा, प्रकाश वर्मा, मलखान वर्मा, रामबाबू वर्मा, सेवक वर्मा, चंद्रशेखर यादव, शिव प्रसाद रावत, अमित यादव, आदि ग्रामीणों ने जल्द कीचड़ मुक्त मार्ग की मांग की है, वा मार्ग में हो रहे जल भराव से भी जल्द निजात दिलाने की अपील की है!