किच्छा : आज किच्छा प्रशासन के द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया गया जिसकी वजह से पूरे दिन बाजार मे अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
आज़म खान- किच्छा (उधम सिंह नगर )उत्तराखण्ड
किच्छा प्रशासन द्वारा हटाए गए व्यापारिओ के स्थान के बदले शहर के दूसरे हिस्से मे जगह दी गयी है लेकिन फिर भी व्यापारियों मे दुख का माहौल है क्यूंकि नयी जगह पे काम चलने मे बहुत टाइम लगता है। किच्छा व्यापारिओ ने अपनी समस्याएं मीडिया को भी बताई और प्रशासन से भी अपील की है की वो थोड़ी नरमी बरते। आज़म खान किच्छा (उधम सिंह नगर )उत्तराखण्ड



















Leave a Reply