दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 7 पॉकेट डी 16 रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की नई टीम गठित हुई

दिल्ली रोहिणी सेक्टर 7 पाॅकेट डी 16 मे नई टीम गठित हुई है कुछ टीम मे नये चेहरे सामने आएं और हमारी मुलाकात हुई है महासचिव दलजीत सिंह लूथरा और सचिव नरेश पराशर ने बताया हम चाहते है कि हमारी पाॅकेट मे सुधार हो जासे रोड़, स्ट्रीट लाइट, कैमरे और आवारा पशुओं परेशानी यो हो रही है हम इस समस्या के लिए सुधार चाहते है हमने पार्षद से और एमसीडी अधिकारियों से बात की है नई टीम मे पदाधिकारी बनें है प्रधान सुनिल जिन्दल, महासचिव दलजीत सिंह लूथरा, उपप्रधान दलवीर सिंह सिंन्धू, उपप्रधान कन्हैया लाल सांवरिया, सचिव नरेश पराशर, कैशियर हैप्पी डावर और संयोजक सचिव सुषमा प्रजापति बने

















Leave a Reply