नोखा : पाल राजेंद्रा हाई स्कूल के अध्यापक श्री धीरेंद्र विश्वकर्मा जी के शिक्षा में योगदान व सेवा कार्यों को देखते हुये उन्हें छेत्र के राजपति सेवा मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।
नोखा : पाल राजेंद्रा हाई स्कूल के अध्यापक श्री धीरेंद्र विश्वकर्मा जी के शिक्षा में योगदान व सेवा कार्यों को देखते हुये उन्हें छेत्र के राजपति सेवा मंडल द्वारा सम्मानित किया गया, शिक्षको को सम्मानित किये जाने पर पर जन अधिकार सेना सामाजिक हिंदुत्ववादी संगठन के जनसेवकगण नरेंद्र भूषण जी,कानाराम शर्मा जी,दयासिंह जी,बीरबल भामू जी व समस्त सदस्यों ने खुशी व्यक्त की व सभी शिक्षकों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी साथ ही साथ संगठन ने शिक्षक सम्मान समारोह के आयोजन हेतू राजपति सेवा मंडल के अध्यक्ष व आयोजक पूर्व नगरसेविका श्रीमती डॉ. अजंता यादव जी व पूर्व नगरसेवक राजपति यादव जी का आभार व्यक्त किया।
Leave a Reply