Advertisement

श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय को नैक द्वारा मिली बी+ ग्रेडिंग

 इंद्रपाल सिंह
,कोटपुतली बहरोड़ ) राजस्थान

श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय को नैक द्वारा मिली बी+ ग्रेडिंग

राजस्थान के सर्वोत्तम 20 महाविद्यालयों की गिनती में हुआ शामिल

कोटपूतली, 29 सितम्बर 2024

कस्बे के डाबला रोड़ स्थित श्रीमती पाना देवी मोरीजावाला राजकीय कन्या महाविद्यालय को यूजीसी के द्वारा गठित कमेटी नैक द्वारा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर बी+ ग्रेडिंग प्राप्त होने पर स्टॉफ, छात्राओं, स्थानीय निवासियों एवं शिक्षा जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई। प्राचार्य डॉ. आर.पी. गुर्जर के नेतृत्व में विगत 20 एवं 21 सितम्बर को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) की टीम द्वारा दो दिवसीय दौरा कर महाविद्यालय के प्रत्येक पहलू जैसे भौतिक संसाधनों, शैक्षिक गुणवत्ता, शोध कार्य की स्थिति, पूर्व छात्राओं व माता-पिता की भागीदारी, पर्यावरण संरक्षण एवं छात्राओं का समाज और देश के हित में योगदान की भूमिका, खेल के लिए उपलब्ध संसाधनों आदि का निरीक्षण किया गया। डॉ. गुर्जर ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि का श्रेय समस्त महाविद्यालय परिवार द्वारा किये गये सामूहिक प्रयासों को देते हुए कहा कि महाविद्यालय को उत्तम ग्रेडिंग प्राप्त होना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के लिए गौरव का विषय है। नैक द्वारा जिले के सबसे बडे राजकीय एल.बी.एस. महाविद्यालय जो क्षेत्र का सबसे पुराना महाविधालय है को जुलाई में बी ग्रेड मिला था। जबकि कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य और अल्प स्टॉफ के द्वारा कठिन मेहनत से बी+ ग्रेड प्राप्त होना क्षेत्र की छात्राओं के लिए बड़ी उपलब्धि है। यूजीसी के द्वारा जबसे राजस्थान में राजकीय महाविद्यालयों में नैक निरीक्षण प्रणाली शुरू हुई है तब से अब तक केवल 20 महाविद्यालयों को ए या बी+ ग्रेड मिला है। यह महाविद्यालय राज्य के सर्वोत्तम 20 महाविद्यालयों की गिनती में आ गया है। नैक द्वारा अच्छी ग्रेड मिलने पर भविष्य में इस महाविद्यालय का विकास तीव्र गति से होगा और यूजीसी से 03 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त होने से महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास को गति मिलेगी। प्राचार्य डॉ. आर. पी. गुर्जर ने आईक्युएसी प्रभारी डॉ. उदयवीर तोषावर, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. भावना चौधरी, बिशम्भर दयाल समेत सभी संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनकी अथक मेहनत को इस सफलता का श्रेय दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!