ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समितियो के सदस्यों का एक दिवसीय भ्रमण
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
गुना बमौरी-मध्य प्रदेश जल निगम द्वारा सगड-हिनोतिया माली ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत सगड डैम के बरखेड़ा जाट ग्राम में जल शोधन संयंत्र बनाया गया जिससे 104 ग्रामों में पेयजल आपूर्ति की जा रही है इस जल शोधन संयंत्र पर गुना जिले की बमोरी तहसील के बिशनवाड़ा सेक्टर की ग्राम जल एवं स्वच्छता तथा समितियां के दो दो सदस्यों को क्रियान्वयन सहायक संस्था विदिशा सोशल वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा भ्रमण कराया गया जिसमें समिति सदस्यों को डैम के पानी को जल शोधन संयंत्र के माध्यम से शुद्ध पीने योग्य पानी बनाए जाने की संपूर्ण जानकारी जल शोधन संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा प्रदान की गई इसके बाद बमोरी ब्लॉक के बिशनवाड़ा सेक्टर के 27ग्रामो से आए समिति सदस्यों को ग्राम पंचायत भवन पमारिया नटेरन जिला विदिशा में कार्यरत ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति सदस्यों के साथ बैठक की गई जिसमें बताया गया कि किस प्रकार से हमारे ग्राम में नल जल योजना का संचालन किया जा रहा आने वाले समय में गुना जिले की बमोरी तहसील में 162 ग्रामों में नल जल योजना का संचालन इन्हीं समिति सदस्यों के द्वारा किया जाना है खबर एवं विज्ञापन के लिए शाका भाई से संपर्क करें 8358 9440 72